गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने शनिवार को खुफिया जानकारी पाकिस्तानी जासूस को देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे भारतीय तटरक्षक जहाजों के बारे में संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.
एटीएस के पुलिस अधीक्षक के सिद्धार्थ ने बताया कि इस मामले में पोरबंदर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंकज कोटिया को ‘रिया’ नाम की पाकिस्तानी एजेंट ने आईसीजी जहाजों और पोरबंदर में उसके जेटी के बारे में जानकारी देने करने के लिए फुसलाया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी बताने के लिए मिले 26 हजार रुपए
पुलिस अधीक्षक के सिद्धार्थ ने बताया कि जेटी पर अस्थायी रूप से काम करने वाला पंकज 8 महीने पहले फेसबुक पर रिया के संपर्क में आया था. इसके बाद से वह लगातार उसके संपर्क में था. रिया ने पंकज को बताया कि वह भारतीय नौसेना में काम करती है और मुंबई में रहती है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर पर उसने आईसीजी जहाजों और जेटी के स्थान और अन्य विवरण के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की थी, वह पाकिस्तान का है. उन्होंने बताया कि पिछले 8 महीनों में पंकज को ऐसी जानकारी के लिए यूपीआई के माध्यम से किस्तो में 26 हजार रुपए का दिए गए. उसके 11 अलग-अलग बैंक खातों में ये पैसे ट्रांस्फर हुआ है.
आपराधिक साजिश रचने का लगाया गया आरोप
एटीएस ने बताया कि पंकज और रिया पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 और 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उस पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले में आरोपी से और अधिक जानकारी जुटाने में लगी है.