हरियाणा के भिवानी में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बाइक पर लादकर शहर से बाहर ड्रेन में फेंक दिया. इस वारदात के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
मूल रूप से रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रहने वाली रवीना की शादी 2017 में भिवानी के पुराना बस स्टैंड के पास गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण से हुई थी. दोनों का 6 साल का बेटा मुकुल भी है. प्रवीण ड्राइवर का काम करता था और शराब का आदी था. रवीना को सोशल मीडिया और रील बनाने का शौक था, जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे.
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
करीब डेढ़ साल पहले रवीना की इंस्टाग्राम पर हिसार के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से दोस्ती हो गई. 25 मार्च को प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद घर में झगड़ा हुआ. उसी रात रवीना ने सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने को महिला गिरफ्तार किया, प्रेमी फरार
शव को नाले में फेंकने के तीन दिन बाद वह गलती से मिले सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर शव ले जाते हुए नजर आए. पुलिस ने जांच तेज की और रवीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया. रवीना को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका प्रेमी सुरेश अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.