केरल के कोल्लम में भयंकर सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बुजुर्ग पति-पत्नी की जान चली गई. दर्घटना में 7 लोग घायल हो गए हैं. महिला अपने पति के इलाज के लिए उसे एंबुलेंस में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल की ओर ले जा रही थी. रास्ते में मुर्गियों को ले जा रहा ट्रक एक एम्बुलेंस से टकरा गया जिसमें दोनों की ही जान चली गई.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा कोट्टाराक्कारा के एमसी रोड पर सदानंदपुरम में आधी रात के बाद हुआ.मृतकों की पहचान 65 साल के थम्पी और उनकी पत्नी श्यामला के रूप में हुई, जो एम्बुलेंस में थे.यह दुर्घटना तब हुई जब थम्पी को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया जा रहा था. उन्हें अडूर जनरल अस्पताल से तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था.
दुर्घटनाग्रस्त हुई एंबुलेंस में एंबुलेंस चालक और उनकी बेटी समेत कुल पांच लोग सवार थे. इधर ट्रक में चार लोग सवार थे.घायलों को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज और कोट्टाराक्कारा तालुक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.दुर्घटना के समय एम्बुलेंस अडूर से तिरुवनंतपुरम जा रही थी.
बता दें कि 3 दिन पहले ओडिशा में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां के भद्रक जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मृत पिता का शव लेकर जा रहे 26 साल के युवक, उसके जीजा और एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एंबुलेंस को पीछे से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में मृतक युवक की मां गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें भोगराई अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे-16 पर मैतापुर के पास हुआ, जो भद्रक शहर से लगभग 16 किमी दूर स्थित था.