Vayam Bharat

गोरखपुर में फर्जी दरोगा बन महिला ने किया ऐसा काम…पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बिहार की रहने वाली एक महिला पिछले 6 महीनों से बेधड़क होकर गोरखपुर की सड़कों पर वसूली कर रही थी. इस काम में उसने एक अन्य महिला को सहयोगी के रूप में भी रखा हुआ था. वह बहुत ही चतुराई के साथ वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठती थी.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड स्थित एक चौराहे पर एक महिला जिसने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. उसकी लगातार वसूली करने की शिकायत स्थानीय लोग कर रहे थे. साथ ही उसके हाव भाव, चाल-चलन और तौर तरीकों से लोगों को उसके ऊपर शक हुआ.

जब लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने उस महिला को पकड़ा तो उसने जो बताया वह चौंकाने वाला था. महिला का कहना है कि पुलिस को देखकर लोग आसानी से पैसे दे देते हैं. इसीलिए मैंने भी वर्दी का धौंस दिखाकर वसूली के बारे में सोचा. शुरुआत में इस काम में सफलता मिलने लगी. इसके बाद उसे यह करते-करते लगभग छह महीनों का समय बीत चुका था.

दरअसल, गोरखपुर के गुलहरिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज चौराहे के आसपास पिछले कई दिनों से पुलिस की वर्दी पहने एक महिला आने जाने वाले लोगों और वाहनों से वर्दी का रोब दिखाकर पैसा वसूली करती थी. उसके इस काम में एक अन्य महिला जिसका कॉन्स्टेबल का रोल रहता था, वो उसमें सहयोग करती थी.

वहीं लोग महिला को दारोगा समझ कर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे. महिला ज्यादातर मेन शहर के चौराहा को छोड़कर छोटे-मोटे चौराहे और ग्रामीण क्षेत्र में अपना शिकार ढूंढती थी. लेकिन गलती से सोमवार को सरहरी चौकी के पास स्थित महाराजगंज चौराहे पर पहुंच गई. इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत सरहरी चौकी पर की, तो चौकी इंचार्ज अपने साथियों के साथ महाराजगंज चौराहे पहुंचे.

महिला उन्हें देखकर वहां से खिसकने लगी. चौकी इंचार्ज ने उसे रोका और पूछताछ करते हुए उसका आई कार्ड और तैनाती के बारे में पूछा तो महिला जवाब नहीं दे सकी. सख्ती से पूछताछ में पता चला कि महिला बिहार की रहने वाली है और कुशीनगर में उसका मायका है. महिला ने अपना नाम रेखा तिवारी बताया. पुलिस की वर्दी उसे कहां से मिली इस बारे में भी कुछ नहीं बता सकी. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में एसपी सिटी कृष्णा कुमार बिश्नोई ने कहा कि उक्त महिला की शिकायत चौकी तक पहुंची थी. इसके बाद गुलारिहा थाना की पुलिस छानबीन करने पहुंची. इसमें महिला फर्जी पुलिस अधिकारी पायी गई गई, जो पिछले छह महीनों से इस काम को अंजाम दे रही थी. वो शहर को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में ये काम कर रही थी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements