देवर के प्यार में पागल हुई महिला, सगे भाई को बना दिया दुश्मन… दोस्त को बुलाकर पिटवाया; पति ने करवाई FIR

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी अपने पति को धोखा दे रही थी और उसके पीठ पीछे उसी के भाई के साथ संबंध बनाती थी. जब उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो उन दोनों ने उसे मुंह बंद रखने और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित पति ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर जान बचाने की गुहार लगाई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों पीड़ित के भाई ने एक अन्य व्यक्ति को बुलाकर उसे जान से मारने का भी प्रयास किया. किसी तरह से शोर शराबा कर पीड़ित ने अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी और भाई से रक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

देवर के प्यार में पागल थी महिला

अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने का पत्नी ने वादा किया और पति की लंबी आयु के लिए ना जाने कितने तीज और त्योहार और व्रत भी रखें. लेकिन अचानक से उसका दिल अपने देवर पर आ गया और सिर्फ दिल ही नहीं आया बल्कि दोनों के आए दिन संबंध भी बनने लगे. इसी दौरान एक दिन पति ने पत्नी और भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. पति ने लोकलाज के डर से इसका जिक्र किसे से नहीं किया. उसे उम्मीद थी कि एक न एक भी दोनों सुधर जाएंगे और फिर जिंदगी की रेलगाड़ी अपनी पटरी पर चलने लगेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यह मामला लगातार बढ़ता रहा और आपत्ति करने पर वे आये दिन जान से मारने की धमकी देने लगे और खाने में जहर देकर जान से मारने की बात करने लगे.

पति को देती थी जान से मारने की धमकी

इस घटना के बाद पति ने पुलिस का शरण लिया है. पीड़ित ने अपनी पत्नी और भाई के साथ ही एक अन्य व्यक्ति से जान का खतरा बताते हुए जंगीपुर थाने में शिकायत की. लेकिन जंगीपुर पुलिस ने इस मामले पर जब कोई कार्रवाई नहीं किया. तब वह थक हार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और पीड़ित ने अपनी आपबीती पुलिस अधीक्षक को बताई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जंगीपुर पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के भाई-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

Advertisements