Vayam Bharat

रेलवे स्टेशन पर कंबल में लिपटी थी महिला, लाश समझकर पोस्टमार्टम का दे दिया आदेश, फिर…

बिहार के अररिया में अजब-गजब मामला देखने को मिला. यहां एक महिला रेलवे स्टेशन पर कंबल लपेटे सोई थी. रेलवे के सफाई कर्मचारियों ने उसे आवाज देकर वहां से उठने को कहा. महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर मनोज कुमार झा को दी. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने नियम के अनुसार कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव के पोस्टमार्टम के लिए डेथ मेमो रेल जीआरपी को भेजा.

Advertisement

वहीं महिला का शव पड़े होने की सूचना जोगबनी स्टेशन के जीआरपी को भी मिली. डेथ मेमो लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. कंबल में लिपटी महिला को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो वो अचानक उठकर बैठ गई. यह देखकर पुलिस वाले और आसपास के यात्री अचंभित हो गए.

लोगों में दिखी नाराजगी

देखने से महिला बीमार लग रही थी और कुछ बोल नहीं पा रही थी. जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्री आक्रोशित हो गए और रेल प्रबंधक को भला बुरा कहने लगे. वहीं दूसरी तरफ स्टेशन मास्टर मनोज कुमार झा भी सफाई कर्मचारी को जमकर फटकार लगाते दिखे. उन्होंने अपनी गलती को माना कि कर्मचारी के कहने पर उन्होंने भी महिला को मृत समझ लिया था. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर डॉक्टर की कोई व्यवस्था नहीं है. नहीं तो डॉक्टर को जरूर दिखाते. कहा- हम लोग भी घटना दुर्घटना होने पर जीआरपी-आरपीएफ के भरोसे रहते हैं.

महिला हो गई थी ठंड से बीमार

वहीं घटना के बाद बीमार महिला को अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया हैं, जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला को ठंड लग गई है और रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था. इस कारण वो हिल-डुल नहीं पा रही थी.

Advertisements