सुपौल में प्लास्टिक में बंधा मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी

सुपौल : जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनपुर कुपहा के पास कोसी नदी किनारे प्लास्टिक में बंधा हुआ एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव का फोटो वायरल कर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जब ग्रामीणों ने नदी के किनारे एक महिला का शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

Advertisement

 

Ads

 

सूचना मिलते ही किशनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है, जिसकी लंबाई करीब 5 फीट, बाल काले और चेहरा पीला पड़ा हुआ था. शव की स्थिति काफी चिंताजनक थी, महिला के पेट के दाहिने हिस्से में कट का निशान था, बाएं पैर में काले धागे बंधे थे और शरीर पर साड़ी-साया-ब्लाउज था. शव पानी में फूल चुका था और एक प्लास्टिक में बंधा पाया गया.

 

 

महिला की पहचान को लेकर पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और शव को दिखाकर पहचान की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस को आशंका है कि हत्या कर शव को नदी किनारे फेंका गया है, जिसे बाद में प्लास्टिक में बांधकर बहा दिया गया होगा.

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. किशनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार के द्वारा वरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है और शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी जानकारी भेजी गई है.

 

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस महिला के संबंध में कोई जानकारी हो या वह किसी गुमशुदा महिला की तलाश में हो, तो तत्काल किशनपुर थाना से संपर्क करें.

Advertisements