बिलासपुर में भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। बिजली और पानी की समस्या से परेशान महिलाएं और बच्चे बर्तन लेकर सड़क पर बैठे रहे।
महिलाएं छोटे बच्चों के साथ सड़क पर उतरीं और खाली बाल्टियां और बोतलें हाथ में लेकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन होगा।
दरअसल, शहर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बिना सूचना के घंटों बिजली बंद होने से जहां लोग भीषण गर्मी में बेहाल हैं। वहीं, बिजली नहीं होने से पानी की भारी किल्लत हो रही है। गर्मी के मौसम में जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं पंखे और कूलर बंद होने से लोग बेहाल हैं।
पीने के पानी के लिए लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। अशोक नगर इलाके में 4 दिनों से लाइट बंद होने से घरों में बुजुर्ग और छोटे बच्चे गर्मी, उमस से परेशान हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की लापरवाही पर लोगों में रोष है।
खाली बाल्टी और बर्तन लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से उनके क्षेत्र में ठीक से न तो बिजली आ रही है और ना ही पानी की आपूर्ति हो रही है। गर्मी की तपिश और प्रशासन की उदासीनता से लोग परेशान हैं।
हाथों में खाली बाल्टियां और बोतलें लेकर महिलाएं ‘पानी दो, बिजली दो’ के नारे लगाती हुई सड़क पर डटी रहीं और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और उग्र रूप देंगी।
शिकायत के बाद भी सुध नहीं ले रहे जिम्मेदार
प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने निगम कार्यालय और जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की। जोन कमिश्नर को भी इसकी सूचना दी गई है। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। यह संकट केवल अटल आवास तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के अन्य इलाकों और कॉलोनी में भी लोग इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं।