योगी सरकार में लखपति बन रहीं महिलाएं…, क्या है ये योजना जानिए

Uttar Pradesh: प्रदेश सरकार द्वारा चल रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबन बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एवरेस्ट फूड कोर्ट (ईफसी) के माध्यम से ग्रामीण अंचल के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दिया जा रहा है. जिसमे पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग के दौरान ईफसी द्वारा खोले गए फूड कोर्ट में इन महिलाओं को तीन-तीन,चार-चार की संख्या में रखा जा रहा है.

आपको बता दें इन्हें काम सीखने के साथ ही प्रतिमाह दस हजार रुपये भी दिया जा रहा है. जो कि एक साल में एक लाख बीस हजार रुपये कमा रही है. ऐसे में सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया गया है.

ग्रामीण अंचल की महिलाएं इस प्रशिक्षण से जुड़कर न सिर्फ इस तरह की चीजे बनाना सीख रही है, बल्कि आमदनी करके वह आर्थिक मामलों में अपने घर का सहयोग भी कर रही है. ऐसे में काम सीखने के बाद यह महिलाएं ग्रामीण अंचलों में स्वयं की दुकान भी चला कर और ज्यादा कमाई कर सकती है. काम कर रही महिलाओं ने बताया कि हम लोग अपने घर का सारा काम करने के बाद सुबह 10:00 बजे यहां आते हैं और शाम 5:00 बजे तक ड्यूटी देते हैं. उसके बाद अपने घर को चले जाते हैं. ऐसे में यहां आने पर हम लोगों को तरह-तरह की चीजे बनाना सिखाया जा रहा है, जो कि हम लोगों के लिए बहुत काम आएगा और आगे चलकर हम अगर अपने ग्रामीण अंचलों में ऐसी दुकानों को खोलते हैं तो हम इससे और ज्यादा आमदनी कर सकते है.

Advertisements
Advertisement