राजस्थान में महिलाएं नहीं सुरक्षित, महिलाओं के साथ हुई 20000 आपराधिक घटनाएं- सारिका चौधरी

डीडवाना – कुचामन: महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी ने सूबे में बढ़ते महिला अपराधों पर चिंता जताते हुए भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement

उनका कहना है कि, CM भजन लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार , महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है, यही वजह है कि, पिछले 14 महीनों में ही महिला अत्याचार के 20 हजार मामले सामने आए हैं. सारिका चौधरी महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डीडवाना – कुचामन जिले में आने के बाद मीडिया से रूबरू हुई और भाजपा सरकार पर महिला विरोधी होने के आरोप लगाए.

गौरतलब है कि, डीडवाना – कुचामन जिले की निवासी सारिका चौधरी को AICC ने बीती 20 फ़रवरी को राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था. महिला कांग्रेस की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी मिलने के बाद सारिका चौधरी आज पहली बार कुचामन सिटी पहुंची. इस दौरान जयपुर से कुचामन के बीच जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और समर्थकों ने जगह जगह पोस्टर और प्रवेश द्वार बनाकर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी का स्वागत किया.

सारिका चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों के क़ाफ़िले के साथ जयपुर से कालवाड़,होते हुए डीडवाना – कुचामन जिले के भाटीपुरा पहुंची जहां डीडवाना – कुचामन जिले की सीमा में प्रवेश के समय उनका भव्य स्वागत किया गया । इसके बाद सारिका चौधरी काफिले के साथ नावां होते हुए कुचामन के स्टेशन रोड से जुलूस के रूप में कुचामन सिटी के डीडवाना रोड पर स्थित चौधरी कृषि फार्म पहुंची, चौधरी कृषि फार्म पर स्वागत समारोह के बाद एक जनसभा आयोजित की गई.

मीडिया से रूबरू हुई महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी ने पार्टी के अग्रिम संगठन द्वारा एक आम कार्यकर्ता को महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगी. महिला कांग्रेस और पूरे कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के लिए विशेष योजना पर काम किया जाएगा साथ ही धरातल पर रहकर आम आदमी खासकर महिला हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया जाएगा.

सारिका चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ही महिला सशक्तिकरण कर सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को 50% आरक्षण देकर पंचायत राज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की थी, वहीं भाजपा सरकार महिलाओं को 33% आरक्षण देने का जुमला दे रही है। अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। इस मौके पर सारिका चौधरी ने कहा की चाहे महिला सुरक्षा हो, महिला रोजगार हो, या महिला सशक्तिकरण, हर मुद्दे पर यह सरकार पूरी तरह भी फेल रही है। महिला सुरक्षा का इनका वादा केवल चुनावी जुमला बनकर रह गया है। हालत तो यह है कि खुद सरकार के कैबिनेट मंत्री ही सरकार पर फोन टेप होने के आरोप लगा रहे हैं.

स्थानीय कांग्रेसियों का नदारद रहना ,बना चर्चा का विषय

नव नियुक्त महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी का जयपुर से लेकर कुचामन तक हर जगह कार्यकर्ताओं, समर्थकों जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया, लेकिन कुचामन में हुए स्वागत समारोह के दौरान स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारीयो ने दूरी क्यों बनाई ,इसकी चारों ओर चर्चा हो रही है, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेंद्र सरस्वत, नगर परिषद सभापति आसिफ खान ,उपसभापति हेमराज चावला सहित विभिन्न कांग्रेस पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेसी पूरे आयोजन के दौरान नदारद रहे, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Advertisements