Chattisgarh: देवांगन समाज द्वारा बालोद जिले के सिवनी में जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में कई विषयों पर प्रतियोगिताएं और खेलकूद का आयोजन किया गया.
आपको बता दें कि तीज मिलन समारोह में महिलाएं 16 श्रृंगार कर पहुंची वहीं जिला अध्यक्ष दीपक देवांगन ने कहा कि शासन की योजनाओं से जुड़कर हमारे समाज की हर महिलाएं काम करें और महिलाएं जो की चूल्हा चौका तक सीमेंट कर देती है उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हमने ये आयोजन किया है.
देवांगन समाज की महिलाएं इस आयोजन के अवसर पर विभिन्न छटा बिखेरती भी नजर आई दरअसल महिलाओं को यह तीन दिया गया था कि वह सोलह सिंगार कर पहुंचे महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त का केसर देवांगन ने बताया कि महिलाएं यहां पर सोलह सिंगार कर पहुंची थी और जिसने सबसे अच्छा श्रृंगार किया उसे हमने सम्मान भी किया है जिसमें से ज्योति देवांगन अब बोल रही वहीं आज की जोरदार पर हमने महिलाओं को वह मंच दिया जहां पर वह खुलकर अपनी प्रतिभा को सामने रख सकते हैं वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू ने कहा कि देवांगन समाज की महिलाएं राजनीति से लेकर प्रशासन और समाज के हर वर्ग में सक्रिय है और आज यहां महिलाओं की उपस्थिति बता रही है कि वो आतुर है समाज से मिलकर काम करने के लिए.
महिलाओं ने किया महाभारत का मंचन
इस आयोजन में दो महिलाओं ने महाभारत का मंचन करते हुए सबका मन मोह लिया. उन्होंने इस मंचन के माध्यम से धर्म और अधर्म के पर्याय को समाज के महिलाओं के समक्ष रखा और उन्होंने कहा कि हर युग में धर्म की सीख देने वाले हमारे आसपास ही रहते हैं बस हमे समझने की देरी रहती है ब्लॉक देवांगन समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण में देवांगन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह हमारे समाज का प्रयास है और समाज की भागीदारी में महिलाओं का स्थान समाज को आगे लेकर जाता है आज विभिन्न खेल स्पर्धा भी आयोजित हुई जिसमें महिलाओं ने अपना जौहर दिखाया है. इस आयोजन में ज्योति देवांगन, आरती देवांगन, रामेश्वरी देवांगन, खिलेष देवांगन, टिकेंद्र देवांगन, मूलचंद देवांगन, केदार देवांगन, वेदलाल देवांगन सहित सैंकड़ों महिलाएं मौजूद रही.