रायगढ़ में महिलाओं की गांजा तस्करी पकड़ी, 6 लाख के गांजे के साथ 2 गिरफ्तार, 3 फरार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गांजा की तस्करी करते पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ा है, जो ट्रेन से उत्तर प्रदेश में भेजकर बिक्री करवाते थे। जबकि तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मामला जोबी चौकी क्षेत्र का है।

मुखबिर की सूचना पर जोबी चौकी प्रभारी लक्ष्मी राठौर और उनकी टीम ने ग्राम कुर्रू में रहने वाली अनिता बाई अगरिया (30) के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को 62 पैकेट में रखा 64 किलो 360 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई।

गिरोह का नेटवर्क उत्तर प्रदेश तक

पूछताछ में अनिता ने बताया कि गांजा ओडिशा से लाकर घर में छिपाया जाता था, फिर मौका पाकर ट्रेन से उत्तर प्रदेश भेजा जाता था। इस काम में उसके साथ रायगढ़ निवासी सरस्वती साहू (31), उसका भाई मनोज उर्फ छोटू साहू, उत्तर प्रदेश निवासी लवकेश पांडे और उसका एक साथी शामिल हैं।

दूसरी महिला भी चढ़ी पुलिस के हत्थे

अनिता की निशानदेही पर पुलिस ने रायगढ़ शहर में दबिश देकर सरस्वती साहू को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके मोबाइल से गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ लगातार संपर्क के सबूत मिले हैं।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों महिला अनीता अगरिया और सरस्वती साहू को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं, गिरोह के अन्य तीन सदस्य मनोज साहू, लवकेश पांडे और उसका साथी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

Advertisements
Advertisement