बिजनौर : उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता जैन अग्रवाल ने बिना किसी पूर्व सूचना के कोतवाली शहर थाने का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने थाने में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि न तो प्रभारी निरीक्षक और न ही वरिष्ठ उप निरीक्षक थाने में मौजूद थे। ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने जानकारी दी कि दोनों अधिकारी न्यायालय में कार्य हेतु गए हुए हैं.महिला आयोग सदस्य ने हेड कांस्टेबल चेतन सिंह और उप निरीक्षक धर्मपाल सिंह के साथ थाना परिसर का निरीक्षण किया.
महिला हेल्प डेस्क की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने महिला सिपाही करिश्मा से बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि हेल्प डेस्क पर महिलाओं को कोई असुविधा न हो निरीक्षण के दौरान दो महिलाएं अपनी समस्याओं के समाधान के लिए थाने पहुंचीं.श्रीमती अग्रवाल ने स्वयं उनकी समस्याएं सुनीं और तुरंत पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए और पुलिस को इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए.उनका यह दौरा महिलाओं की सुरक्षा और समस्याओं के प्रति पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.