सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने उत्तर प्रदेश वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला आरक्षियों को चल बैजन्ती पुरस्कार से सम्मानित किया। इन महिला आरक्षियों ने जूडो क्लस्टर और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
महिला आरक्षी संध्या यादव ने 15 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आयोजित 50वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता के 75-80 किग्रा वर्ग में लखनऊ जोन की ओर से प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इसी प्रतियोगिता में महिला आरक्षी आरती यादव ने 65 किग्रा वर्ग में लखनऊ जोन की ओर से प्रतिभाग करके तृतीय स्थान हासिल किया। इससे पहले 10 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में आयोजित प्रतियोगिता में भी महिला आरक्षी संध्या यादव ने 75-80 किग्रा वर्ग में जनपद सुलतानपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसी आयोजन में महिला आरक्षी रिचा मिश्रा (65 किग्रा) और आरती यादव (65-70 किग्रा) ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर सुलतानपुर पुलिस के लिए शील्ड जीती.
पुरस्कार वितरण समारोह में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर ने कहा कि इन महिला आरक्षियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे जनपद का नाम रोशन हुआ है.उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुरस्कार इन आरक्षियों के मनोबल को और बढ़ाएगा और वे भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर और प्रतिसार निरीक्षक भी उपस्थित रहे.