आगर मालवा में अग्रसेन जयंती पर महिलाओं ने पहने चॉकलेट से बने गहने

आगर मालवा में अग्रवाल समाज द्वारा मंगलवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। छावनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन किया। महिला मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चॉकलेट से गहने बनाने की अनोखी पहल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने चॉकलेट से हार, कंगन, झुमके और अंगूठियां तैयार कर पहनीं। इस दौरान मंच पर उतरी प्रतिभागियों ने न सिर्फ गहनों की खूबसूरती से सबको चकित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि रचनात्मक सोच से साधारण वस्तु को भी आकर्षक आभूषण में बदला जा सकता है। प्रतियोगिता में महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही और दर्शकों ने भी खूब तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।

अग्रसेन जयंती पर आयोजित इस महोत्सव में बच्चों और युवाओं के लिए भी विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। वहीं, आनंद मेले में व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए, जहां समाज के लोग परिवार सहित पहुंचे और मेलजोल का आनंद उठाया। मेले में पारंपरिक पकवानों के साथ-साथ नई पीढ़ी की पसंद के फास्ट फूड और मिठाइयों की भी खूब बिक्री हुई।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों ने महाराज अग्रसेन के आदर्शों और उनके समाज सुधार कार्यों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अग्रसेन जयंती समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का अवसर है।

इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल प्रतिभा को मंच मिलता है, बल्कि भाईचारे और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी ने मिलकर अग्रसेन जयंती की खुशियां साझा कीं।

Advertisements
Advertisement