पुलिस की बदसलूकी के खिलाफ सिंगरौली में महिलाओं का हल्लाबोल, दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग

सिंगरौली : जिले के पुलिस ऑफिस के सामने महिलाये पहुंच कर प्रदर्शन करने लगी, और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पुलिस की शिकायत करने एसपी ऑफिस आई महिलाओं और पुलिस के बीच बहस हो गई. आधा सैकड़ा से अधिक संख्या में नवानगर क्षेत्र से आई महिलाओं को पुलिस ने एसपी ऑफिस के मुख्य गेट पर रोक दिया और पांच लोगों को अंदर जाने की बात कही.

Advertisement

तभी महिलाओं और पुलिस के बीच बहस होने लगी. दरअसल नवानगर क्षेत्र से शिकायत लेकर आई महिलाओं का कहना था कि बीते दिन रात्रि के समय एक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक के साथ बेवजह मारपीट की गई थी. महिलाओं की मांग थी कि बेवहज मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये.

महिलाओं का कहना था कि नवानगर थाने के कुछ पुलिसकर्मी किसी को भी बगैर कारण के रोक कर जांच करने के नाम पर बदसलूकी करते हैं, ऐसे पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस की क्षवि खराब होती है. वहीं इस मामले में एएसपी एसके वर्मा का कहना था कि जिस युवक की शिकायत लेकर महिलायें आई थीं, उसके खिलाफ पूर्व में 353 का मामला दर्ज है.

Advertisements