भारत में शराब पीने में इस राज्य की महिलाएं सबसे आगे, देखें क्या आपका प्रदेश भी सूची में है?

देश में सबसे ज्यादा कौन पीता है? इस तरह का सवाल आपके भी जहन में जरूर आते होगा. आईये जानते है कि आखिरी देश में पुरुषों और महिलाओं में सबसे ज्यादा शराब कौन पीता है. इस संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से सर्वे कराया गया है, जिसमें हैरान करने वाली बात सामने आई है. यह सर्वे बेहद दिलचस्प है, जिसकी इन दिनों काफी चर्चा हो रही है.

Advertisement

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि देशभर में सबसे ज्यादा शराब का सेवन किस राज्य में किया जाता है. किस राज्य में महिला या पुरुष सबसे ज्यादा शराब पीते है, यह सवाल जरूर आपके दिमाग में आया होगा. इन सवालों के जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक सर्वे रिपोर्ट में सामने आए हैं. सर्वे में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. सर्वे में नॉर्थ ईस्ट के राज्य लिस्ट में टॉप पर है. सर्वे के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट की महिलाएं सबसे ज्यादा का सेवन करती हैं.

महिलाओं के शराब पीने के मामले में टॉप पर असम

इस सर्वेक्षण में मुताबिक, देशभर में शराब पीने के मामले में असम की महिलाओं का अनुपात सबसे ज्यादा है, जहां देशभर में 15-49 साल के बीच शराब पीने वाली महिलाएं केवल 1.2 प्रतिशत है. वहीं, असम में यहां आकंडा कई गुना बढ़ जाता है. सर्वे के मुताबिक यहां 16.5 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती है, जो इसे देश के बाकी राज्यों की लिस्ट में सबसे टॉप पर जगह देती है. इसके अलावा असम के बाद मेघालय दूसरे नंबर है. यहां 8.7 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं.

किस राज्य में सबसे ज्यादा शराब पीते हैं पुरुष?

इसी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के सर्वे में महिला के शराब सेवन करने के मामले में अरुणाचल प्रदेश तीसरे नंबर है. यहां 3.3 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर सिक्किम और छत्तीसगढ़ है, जहां 0.3 और 0.2 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं. इस सर्वे में किस राज्य में सबसे पुरुष शराब पीते है, इस बारे में बताया गया है. सर्वे के दिलचस्प बात सामने आई है. अरुणाचल प्रदेश में पुरुष सबसे ज्यादा शराब पीते हैं. यहां 15 से 49 साल के बीच के 59 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन करते हैं.

Advertisements