Vayam Bharat

अवैध शराब पर महिलाओं का हल्लाबोल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

जांजगीर-चाम्पा : जिले के अकलतरा के वार्ड क्रमांक 13 में शराब की अवैध बिक्री को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. अवैध शराब की बिक्री को लेकर वार्डवासी बेहद परेशान हैं. इस पर अकलतरा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ऑफिस जांजगीर पहुंचे है.

Advertisement

यहां वार्ड के पार्षद और महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा शराब बेचने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है और कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में अब कार्रवाई नहीं होने पर उच्च स्तर के अधिकारी से शिकायत की जाएगी और जरूरत पड़ेगी तो आंदोलन किया जाएगा.

अकलतरा के वार्ड क्रमांक 13 की महिलाओं का कहना है कि वार्ड में शराब की अवैध बिक्री को लेकर अकलतरा थाना में लिखित और नामजद शिकायत की गई है. बावजूद, अकलतरा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. महिलाओं का कहना है कि शराबखोरी की वजह से मोहल्ले में हत्या की वारदात हो चुकी है.

मोहल्ले में शराब बिक्री से माहौल खराब हो गया है. बच्चे शराब खोरी की ओर जा रहें हैं, उनका भविष्य खराब हो रहा है. लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे स्थिति और बिगड़ गई है. उनका कहना है कि जांजगीर पहुंचकर एसपी से शिकायत की गई है. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारी को समस्या से अवगत कराएंगे और फिर भी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

Advertisements