श्योपुर में शराब दुकान को लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन,विधायक बोले शराब ठेका पर लगाऊंगा ताला

श्योपुर शहर के पुल दरवाजा क्षेत्र से हटकर बंजारा डैम के पास शिफ्ट हुई शराब दुकान का विरोध अब और भी उग्र होता जा रहा है. बंजारा डैम स्थित स्थानीय महिलाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर दिया. महिलाओं के समर्थन में श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भी मौजूद रहे.

Advertisement

महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जमकर धरना और प्रदर्शन किया और जमकर शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की उन्होंने मांग की है कि बीते गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें तीन दिन का समय मांगा था परंतु जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

महिलाओं के साथ समर्थन में पहुंचे विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि तीन दिन में अगर शराब ठेका नहीं हटाया गया तो वह महिलाओं और स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे और शराब ठेके पर ताला लगा देंगे.

आखिर क्यों करना पड़ा सड़क पर चक्काजाम 

दरअसल बीते गुरुवार को स्थानीय लोगों के द्वारा श्योपुर खातौली मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था. इससे मार्ग पर बानो की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी और लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था. स्थानीय बस्ती के लोगों ने शराब दुकान पर हंगामा भी किया था और उसके बाद दुकान को बंद कर दिया गया। हालांकि शाम को शराब दुकान फिर से खुल गई थी. उसे नाराज होकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम भी किया था।जब पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को तीन दिन का समय देकर चक्काजाम खुलवा दिया पंरतु अभी तक उस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिससे स्थानीय लोगों के साथ अब महिलाओं ने भी अपना आक्रोश जताया है जिसका समर्थन कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भी दिया है.

 

कांग्रेस विधायक की चेतावनी ठेका बंद नहीं तो करेंगे तालाबंदी 

कांग्रेस विधायक बंजारा डैम स्थित स्थानीय महिलाओं के समर्थन में धरना प्रदर्शन पर पहुंचे इस दौरान विधायक भी महिलाओं का समर्थन करते नजर आए विधायक बाबू जंडेल बोले कि बंजारा डैम के पास एक शराब का ठेका शुरू हुआ है. जिससे महिलाओं को भारी परेशानी होती है. शराबी शराब पीकर गाली गलौज करते रहते है. कलेक्टर अर्पित वर्मा ने आश्वाशन दिया है कि तीन दिन में शराब ठेका हटा दिया जाएगा अगर तीन दिन के अंदर शराब ठेका नहीं हटाया गया तो में खुद महिलाओं के साथ धरना प्रदर्शन करूंगा और ठेका पर तालाबंदी करूंगा.

 

Advertisements