Vayam Bharat

समायोजन की मांग पर महिला शिक्षकों का प्रदर्शन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव..

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. यहां महिला शिक्षिकाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव किया है. समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही हैं. यहां सुबह 5  बजे से महिलाओं ने डेरा डाला हुआ है.  समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही हैं.

Advertisement

ये है मामला

दरअसल बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है.  3000 सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया है.  31 दिसंबर 2024 को  आदेश जारी  होने के बाद  सहायक शिक्षक लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इस बीच राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में  B.Ed महिला सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर शनिवार की सुबह मंत्री ओपी चौधरी के बंगले पहुंचे गईं. रोते बिलखते हुए नारेबाजी कर रही हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस लगातार इन्हें यहां से हटने की समझाईश दे रही है.

Advertisements