जांजगीर-चाम्पा : जिले में शराब की अवैध बिक्री को देखते हुए राहौद नगर पंचायत की महिला कमांडों अलर्ट हो गई है और शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. इस तरह अवैध महुआ शराब और शराब बनाने वालों के खिलाफ महिला कमांडो ने मोर्चा खोल दिया है.
राहौद के सबेरिया डेरा में महिला कमांडों ने 50 बोरी महुआ लहान और शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तनों को नष्ट किया है. महिलाओं की दबिश के बाद माफियाओं में हड़कंप है और महिलाओं को आते देख भाग निकले हैं. महिला कमांडो का आरोप है कि अवैध शराब बेचने वालों को पुलिस संरक्षण दें रही है और उन पर कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है.
इससे अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के हौशले बुलंद हैं और धड़ल्ले से यह खेल चल रहा है. इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहे है. बच्चे और युवा वर्ग नशाखोरी को ओर जा रहें हैं. उनका भविष्य खराब हो रहा है. उनका कहना है कि राहौद चौकी के पास शराब को अवैध बिक्री हो रही है, फिर भी कोचियों पर कार्रवाई नहीं कि जा रही है.
पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालो को संरक्षण दें रही है. जिसके चलते अवैध शराब का गोरखधंधा फल-फूल रहा है.
दरअसल, राहौद में महिला कमांडो अलर्ट है और शराब की अवैध बिक्री, निर्माण को रोकने को लेकर महिला कमांडों के द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसी तरह महिला कमांडों ने 50 बोरी महुआ लहान को नष्ट किया है. साथ ही, शराब बनाने वाले बर्तनों को भी नष्ट किया गया है.
अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस, अवैध शराब बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगा पाती है या नहीं?