Vayam Bharat

मराठी एक्ट्रेस की शिकायत पर महिला आयोग सख्त, BJP विधायक पर कार्रवाई के निर्देश

Maharashtra News: महाराष्ट्र में मराठी एक्ट्रेस प्राजक्ता माली की शिकायत के बाद राज्य महिला आयोग सख्त नजर आ रहा है. आयोग ने एक्ट्रेस की शिकायत पर राज्य महिला आयोग ने सोमवार (30 दिसंबर) को मुंबई पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. प्राजक्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि बीजेपी विधायक सुरेश धस ने उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की.

Advertisement

एक्ट्रेस प्राजक्ता माली ने आयोग में शिकायत ये भी कहा,”अनुचित और अपमानजनक टिप्पणियों ने उनके निजी और सामाजिक जीवन को प्रभावित किया है.” अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गई.

आयोग ने पुलिस को दिए निर्देश

इसक महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने अपने एक्स हैंडल के जरिए बताया कि उसे प्राजक्ता माली की शिकायत मिली है और इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. आयोग ने कहा कि यह मामला गंभीर है और मुंबई पुलिस आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है..

बीजेपी विधायक ने क्या कहा?

एक्ट्रेस द्वारा महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी विधायक सुरेश धस ने कहा कि यह मुद्दा उनके लिए खत्म हो चुका है और वे परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संतोष देशमुख हत्याकांड और बीड में अपराध पर ध्यान भटकाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.

‘महिलाओं का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त’

आयोग की यह प्रतिक्रिया एक्ट्रेस प्राजक्ता माली द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात करने के एक दिन बाद आयी है. फडणवीस ने प्राजक्ता माली और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि महिलाओं का अपमान करने की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.

शनिवार को माली ने बीड जिले के भाजपा विधायक सुरेश धस से सरपंच हत्या मामले में एनसीपी नेता एवं मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने की कोशिश में उनका नाम घसीटने के लिए माफी मांगने की मांग की थी.

 

Advertisements