मिर्ज़ापुर : राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात ने जनपद मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में आयोजित जन सुनवाई के दौरान महिलाओ की समस्याओं से सम्बन्धित शिकायतो को सुना. सदस्य राज्य महिला आयोग के समक्ष आज कुल दहेज की मांग, घरेलू हिंसा सहित अन्य कुल 07 पीड़ितो के द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया, जिसकी सुनवाई करते हुए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायती पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधान कराया जाए.
इस दौरान सदस्य राज्य महिला आयोग समक्ष दो महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनके पति के द्वारा उन्हें घर से निकाल दिया गया है तथा फोन पर बार-बार धमकी आदि दी जाती है जिसे सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए.
इसी प्रकार अन्य समस्याओं को भी सुनते हुए लोगो को समाधान हेतु निर्देशित किया गया. सदस्य राज्य महिला आयोग नीलम प्रभात ने शासकीय व निजी कार्यालयों, संस्थाओ, संगठन, उत्पाद, विक्रय, वितरण व सेवा केन्द्र, शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानो, नर्सिंग होम, अस्पतालों आदि के अधिकारियों व सम्बन्धित प्रबंधको को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं का कार्य स्थल पर जहां कार्मिको की संख्या 10 से अधिक है उनमें महिलाओ लैंगिंग उत्पीड़न सम्बन्धी शिकायतों की जांच हेतु अनिवार्य रूप से आन्तरिक परिवाद समिति का तत्काल गठन किया जाए, ताकि पीड़ित महिला कार्य स्थल पर हुए उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायत उस कार्यालय में गठित आन्तरिक परिवाद समिति में दर्ज करा सकें.
उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्य स्थल जहां कार्मिको की संख्या 10 से कम है वहां की पीड़ित महिला उत्पीड़न की शिकायत जनपद में जिलाधिकारी द्वारा गठित कलेक्ट्रेट स्थित स्थानीय परिवाद समिति, जिला प्रोबेशन कार्यालय में दर्ज करा सकती हैं. उन्होंने कहा जिन कार्य स्थलो में समिति का गठन नही पाया जाएगा उनके ऊपर रू 50000 (पचास हजार रूपया) जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं। जन सुनवाई के द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक सदर शक्ति प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, क्षेत्राधिकारी शिखा भारती, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष उपस्थित रहें.
तत्पश्चात सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती नीलम प्रभात ने तहसील लालगंज अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबार कला, लालगंज एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, लालगंज का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को स्वास्थ्य परिधान में रहने हेतु निर्देशित किया.कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं से मिलकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया.साथ ही वन स्टाप सेण्टर का निरीक्षण करते हुए सभी स्टाप के कार्यों की सराहना की.