दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं के प्रवेश पर रोक, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला…

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थित दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं और बच्चों की एंट्री पर एक बार फिर से रोक लगा दी गई है. इस बार ये फैसला दारुल उलूम देवबंद में हो रही प्रवेश परीक्षाओं को लेकर लिया गया है. महिलाओं और बच्चों की एंट्री पर ये पाबंदी परीक्षा देने आने वाले छात्रों को परेशानी न हो इसलिए लगाई गई है. नए सेशन के लिए परीक्षा देने आने वाले लोगों से भी ये अपील की गई है कि अपने साथ बच्चों और महिलाओं को न लेकर आएं.

Advertisement

दारुल उलूम के मोहतमिम (प्रबंधक) मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी की ओर से इस पाबंदी का ऐलान जारी किया गया. उन्होंने इस फैसले पर नए सेशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम का हवाला दिया है. कहा गया है कि परीक्षा देने आने वाले छात्रों को परेशानी न हो. इसलिए ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही यहां घूमने आने वाली महिलाओं और बच्चों के आने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.

पहले भी लगा महिलाओं की एंट्री पर बैन

यह पहली बार नहीं है, जब दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं की एंट्री बैन की गई है. इससे पहले पिछले साल भी दारुल उलूम देवबंद में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लगी दी गई थी. जहां इस बार परीक्षाओं को लेकर एंट्री बैन करने की बात कही गई है. वहीं पिछली बार कहा गया था कि दारुल उलूम देवबंद में कुछ महिलाएं बेपर्दगी से आती हैं और संस्था के अंदर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, जिससे संस्था का नाम खराब होता है. ये कहते हुए महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी.

शर्तों के साथ दी गई थी इजाजत

इसके बाद पिछले साल लगाया गया प्रतिबंध 21 अक्टूबर 2024 को कुछ शर्तों के साथ हटाया गया था और महिलाओं को संस्था में आने की इजाजत दे दी गई थी. अब प्रवेश परीक्षाओं का हवाला देकर महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही बच्चों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है. अब महिलाएं और बच्चे दारुल उलूम देवबंद में घूमने भी नहीं जा सकते.

Advertisements