Vayam Bharat

टोपी पहनी, वजू किया, नमाज पढ़ी…फिर मेरठ की मस्जिद से कीमती सामान लेकर हो गया फुर्र

यूपी के मेरठ स्थित एक मस्जिद में चोरी की घटना सामने आई है. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें चोर थैले में सामान भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. चोरी से पहले उसने बकायदा नमाज भी पढ़ी थी. घटना का पता तब चला, जब मस्जिद के इमाम ने नमाजियों के जाने के बाद परिसर को चेक किया. फिलहाल, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement

पूरा मामला मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र की चेयरमैन वाली गली में स्थित मस्जिद का है. यहां सुबह के समय फज्र की नमाज पढ़ने के लिए एक शख्स मस्जिद में दाखिल हुआ. उसने टोपी पहनी, वजू किया और अन्य नमाजियों के साथ नमाज पढ़ने लगा. मगर जब मस्जिद खाली हो गई तो उस शख्स ने अपना असली रंग दिखा दिया.

जो शख्स कुछ पल पहले ही नमाज पढ़ता हुआ सीसीटीवी में दिख रहा था, वही अगले पल चोरी करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. उसने मस्जिद में रखा कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान एक थैले में डाला लिया और मौके से फरार हो गया.

नमाजियों के जाने के बाद जब मस्जिद के इमाम शान मोहम्मद ने सारा सामान चेक किया तो काफी चीजें गायब पाईं. जिसपर तुरंत ही इमाम ने मस्जिद कमेटी को सूचित किया और पुलिस को भी खबर दी. मस्जिद के इमाम की ओर से चोरी की तहरीर दी गई है. बताया जा रहा है कि मस्जिद से स्टेबलाइजर, माइक के पास लगा एम्पलीफायर आदि महंगा सामान गायब हुआ है.

फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद का सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा करके चोर को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements