चोरी की साड़ी-गहनें पहने और डाल दिया Facebook पर स्टेटस… ऐसे पकड़ा गया चोर गैंग

पश्चिम बंगाल में पुलिस ने एक अनोखी चोरी का पर्दाफाश किया है जिसमें फेसबुक स्टेटस का अहम योगदान रहा है. जी हां, आपको जानकर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन एक फेसबुक स्टेटस की वजह से चोरी की एक दो नहीं बल्कि 6 घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है. चलिए जानते हैं आखिर पूरी घटना क्या है?

पूरा मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मध्यग्राम में एक-एक करके 6 चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया गया. यह चोरियां अलग-अलग घरों में की गईं थीं. हाल ही में पुलिस ने इन चोरियों का खुलासा किया है और 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अक्षीक्षक प्रतीक्षा जारखरिया ने पूरे मामले की जानकारी दी है और चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चोरों तक पहुंचने का रास्ता इतना भी आसान नहीं था लेकिन फेसबुक की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंच पाईं.

नौकरानी ने की थी चोरियां

शिकायतकर्ता आशीष दासगुप्ता ने बताया कि उनकी बहन के घर में एक पूजा सरदार नाम की महिला घर का काम किया करती थी. एक दिन पूजा सरदार ने एक शादी समारोह की तस्वीरें अपने फेसबुक स्टेटस पर डालीं. उसके स्टेटस में उनकी पत्नी की दो साड़ियां वह पहनें हुए दिखाई दी. बस यहीं से चोरी के गिरोह की उल्टी गिनती शुरू हुई. उन्होंने पुलिस को सारा मामला बताया. पुलिस ने फेसबुक स्टेटस के स्क्रीनशॉट और परिवार के बयानों के आधार पर तलाशी ली.

चोरी की साड़ियां और गहनें मिले

पुलिस ने जब पूजा सरदार नाम की नौकरानी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तलाशी ली तो उसके घर से कई कीमती जेवर और साड़ियां मिलीं. इसके बाद पुलिस ने उसे और अन्य 4 सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने जो गहने और साड़ियां बरामद की थीं उन्हें भी उनके मालिकों तक पहुंचाया गया है.

Advertisements
Advertisement