वर्दी पहनी, कार में लगाया हूटर… पुलिस की धौंस दिखाकर करते थे वसूली, कानपुर में फर्जी गैंग का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने फर्जी एसटीएफ गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह फर्जी एसटीएफ का गैंग पुलिसकर्मी बनकर लोगों से वसूली कर रहा था. कानपुर पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक होमगार्ड और एक पीआरडी में तैनात महिला शामिल है, जबकि गैंग का सरगना ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर फरार है. गौरतलब है कि यह गैंग ऐसे ठिकानों पर छापेमारी करता, जहां पर गैरकानूनी काम किए जाते थे. पिछले दिनों कई होटल में गैंग ने छापामार कर प्रेमी युगल से वसूली की थी.

Advertisement

वहीं एसटीएफ बन छापेमारी कर वसूली के दो मामलों में एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके बाद से पुलिस इस फर्जी गैंग की तलाश कर रही थी. डीसीपी पश्चिम की सर्विलांस टीम ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का सरगना शहर में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात अजीत यादव है, जो फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.

मामले में पूरे गिरोह का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि फर्जी एसटीएफ टीम के द्वारा फर्जी तरीके से लोगों से अवैध वसूली की जाती थी. लोगों को डरा धमकाकर लूटपाट करने के साथ मारपीट करने की शिकायतें कई बार आ चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने इस ग्रुप पर शिकंजा कसते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है. मामले में मुख्य आरोपी टीएसआई अजीत यादव पुत्र राम मूर्ति यादव अभी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

वर्दी और कार मे हूटर लगाकर घूमते थे आरोपी

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो गाड़ियां, मोबाइल फोन बरामद किए हैं. यह सभी आरोपी पहले 7 से 8 घटनाएं कर चुके हैं. डीजीपी दिनेश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नकली पुलिस पर असली पुलिस के छापे में एक हूटर वाली गाड़ी पुलिस की वर्दी मिली है. ये सभी आरोपी फिल्मी स्टाइल में लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. पुलिस का लोगो लगाकर कार पर घूमते थे. इनके पास से कुछ अवैध हथियार भी बरामद किया गए है. इस पूरे गैंग में पुलिस विभाग का भी एक व्यक्ति शामिल है और एक पुलिस यातायात विभाग का होमगार्ड भी गिरोह मेंसम्मिलित

Advertisements