Uttar Pradesh: बदायूं में उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती-2023 में अभ्यार्थियों के “अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानकों का परीक्षण” कार्य सम्पन्न.सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और एसएसपी के सख्त निर्देश के साथ सम्पन्न हुआ .दिनांक 26.12.2024 से 6.01.25 तक यह कार्य सम्पन्न कराया गया.
जनपद बदायूँ में कुल 628 अभ्यार्थियों का परीक्षण किया जाना था, जिसमें 605 अभ्यर्थी उपस्थित रहें, 23 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें.उपस्थित 605 अभ्यर्थी में से कुल 554 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए व 51 अनुत्तीर्ण रहे. जिसमें कुल 178 महिला में 03 महिला अनुपस्थित रहीं.उपस्थित 175 महिला अभ्यर्थी में से कुल 08 महिला अनुत्तीर्ण हुई.कुल 450 पुरुष अभ्यार्थियों का परीक्षण किया जाना था, जिसमें 430 पुरुष अभ्यर्थी उपस्थित रहें, 20 पुरुष अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें.
उपस्थित 430 अभ्यर्थी में से कुल 387 पुरुष अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. कुल 43 पुरुष अभ्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए.