“वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर काम जारी, संजय सिंह को नहीं है जानकारी” – BJP विधायक

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में बोले BJP विधायक राज प्रसाद उपाध्याय 2047 तक देश को बनाना है विकसित राज, जनता को राहत देने के लिए GST में दी राहत सुल्तानपुर में जीएसटी रिफार्म एवं नेक्स्ट जेन योजनाओं को लेकर भाजपा नेताओं ने प्रेस से बात किया.मीडिया से बात करते हुए विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा 2014 से पहले कांग्रेस वाले ऐसी जीएसटी आपके सामने रखने जा रहे थे जिसमें देश का और जनता का बहुत नुकसान होता.

हमने अपने ढंग से सुधार करके लागू करने का काम किया था और हर स्टेट से जनता से, मीडिया से जानकारी करके लागू किया.कहीं-कही हमारे में कमी थी 2047 तक इस देश को विकसित राज बनाना है इस नाते हमने उसमें गरीब जनता को राहत देने का काम पूर्ण रूप से किया है.वही जीएसटी लागू होने पर दुकानदारों के पुराने रेट लेने पर उन्होंने कहा कहीं शिकायत मिली तो हम कार्रवाई करेंगे.

इसी क्रम में संजय सिंह के बयान पर उन्होंने कहा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट इस पर हम काम कर रहे हैं.हम तो शुरू से जब से मोदी आए हैं तब से स्वदेशी पर ही काम कर रहे हैं, अगर वह ऐसा कह रहे हैं हमको लग रहा है शायद उनको जानकारी नहीं है या जानकारी लेना नहीं चाहते.उधर लंभुआ में स्लैप के नीचे दबकर मरे तीन मजदूरों के सवाल पर उन्होंने कहा जैसे घटना की जानकारी मिली तो मैंने कप्तान को फोन किया,प्रशासन ने पूरी रात बैठकर रेस्क्यू कराया.

जो भी जैसे था हमने सारी व्यवस्था कराई.विधायक तो एक होता है उसके हजारों कार्यकर्ता होते हैं राहत भी जाएगी सबको राहत दिलाएंगे.जिला पंचायत में हुई प्रेसवार्ता में कादीपुर विधायक राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह और जिलाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी मौजूद रहे.पार्टी के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस मौके पर नेताओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि सरकार का लक्ष्य आर्थिक सुधारों के जरिए देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है.

Advertisements
Advertisement