अभनपुर से राजिम तक बड़ी लाइन का काम पूरा:लेकिन ट्रायल के तीन महीने बाद भी नहीं चल सकी ट्रेन, सरकार नहीं हटा रही अतिक्रमण

अभनपुर से राजिम तक ब्रॉडगेज यानी बड़ी लाइन का काम पूरा हो चुका है। मार्च 2025 में सुरक्षा आयुक्त ने 110 किमी स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल भी ले लिया है। जीएम ने भी हाल ही में लाइन का मुआयना किया था। कुल मिलाकर रेलवे ने अपनी ओर से इस रूट पर ट्रेन दौड़ाने की पूरी तैयारी कर ली है।

लेकिन समस्या ये है कि, इस ब्रॉडगेज लाइन की दोनों ओर अतिक्रमण है। राज्य सरकार इस रूट पर अबतक अतिक्रमण हटा नहीं पाई है। जिसके चलते ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। अफसरों के मुताबिक अतिक्रमण हटने के बाद ही आगे प्रोसेस बढ़ पाएगा।

वहीं मंदिर हसौद से केन्द्री तक नई रेल लाइन का निर्माण और केन्द्री से अभनपुर तक गेज कन्वर्जन का काम पूरा हो गया है। जिसके बाद रायपुर-अभनपुर और केंद्री तक मेमू ट्रेन चलना शुरू हो चुकी है। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल पा रही है। अभनपुर से राजिम के बीच का काम लास्ट फेज में है।

इसके अलावा अभनपुर से धमतरी के बीच भी गेज कन्वर्जन का काम चल रहा है। दोनों काम पूरे होने के बाद न केवल इस रूट के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, कृषि, तीर्थ और पर्यटन स्थलों को भी बेहतर एक्सपोजर मिलेगा। जिससे लोकल अर्थव्यवस्था पर पॉजिटिव इम्पैक्ट बढ़ेगा।

Advertisements
Advertisement