छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने नए निवास में विधिवत पूजा- अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने नए आवास से काम-काज शुरुआत किया. वहीं सीएम साय ने CM साय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, यह निवास प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है. जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं. साय नवरात्रि में ही गृह प्रवेश की पूजा कर चुके हैं.
आज नया रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में विधिवत रूप से काम-काज की शुरुआत की।
यह निवास प्रदेश की 3 करोड़ जनता का निवास है, जिसके दरवाजे जनहित के लिए सदैव खुले हैं। pic.twitter.com/2V0wwPWenD
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 10, 2024
दरअसल सीएम साय ने आज दुर्गा अष्टमी के अवसर अपने नए सीएम हाउस में पूरे परिवार के साथ विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा की. इस दौरान दुर्गा अष्टमी के अवसर पर उन्होंने नव कन्या भोज भी करवाया.
नए सीएम हाउस का निर्माण नया रायपुर पूरा सेक्टर 24 हो चुका है. 8 एकड़ में सर्व सुविधा युक्त CM का बंगला बना है. नवरात्रि में ही गृह प्रवेश की पूजा कर चुके हैं. आज से सीएम साय ने नए बंगले से ही अपने काम- काज की शुरुआत की है.