भुखमरी से जूझ रहे मजदूर… सोनभद्र में कंपनी-ठेकेदार के विवाद में 3 महीने से लटका वेतन, दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित ओबरा सी विद्युत परियोजना में कार्यरत लगभग 2500 मजदूरों ने आज हड़ताल पर हैं. उन्होंने काम बंद कर दिया है. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके कारण उनका परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. हड़ताल पर बैठे मजदूरों ने दक्षिण कोरिया की निर्माण कम्पनी दुसान और उसके ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मजदूरों ने बताया कि कम्पनी ने ठेकेदारों को पिछले सात माह से भुगतान नहीं किया है. इसके चलते ठेकेदार मजदूरों को वेतन देने से बच रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि उनके बच्चे स्कूल की फीस न देने से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. हालात ये है उनके घर का खर्चा चलना मुश्किल हो गया है. मजदूरों के परिवारजन दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. मामले में कम्पनी और उत्पादन निगम के बीच जारी खींचतान का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

इसी साल जुलाई महीने में जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप कर मजदूरों का बकाया वेतन दिलवाया था, लेकिन एक बार फिर उसी तरह की स्थिति खड़ी हो गई है. मजदूरों का कहना है कि यदि जल्द ही उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज कर देंगे.

लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार रोजगार देने और श्रमिकों के अधिकार सुरक्षित करने की बातें करती है, दूसरी ओर ऐसी परियोजनाओं में मजदूरों का शोषण खुलेआम हो रहा है. मजदूरों की मेहनत से बनने वाली परियोजना तो सरकार की संपत्ति बनेगी, लेकिन श्रमिक अपने ही हक के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

कंपनी जल्द सुलझाएं आपसी विवाद

मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उत्पादन निगम और दुसान कम्पनी ने आपसी विवाद सुलझाकर मजदूरों का भुगतान नहीं किया, तो भूख से त्रस्त श्रमिक बड़े आंदोलन की राह पकड़ेंगे. इस हालात ने प्रशासन और कम्पनी प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement