Vayam Bharat

कुएं के मलबे में फंसे मजदूर: 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तीन मजदूरों की जिंदगी दांव पर

छिन्दवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. कुआं अचानक धंस जाने से एक महिला और दो पुरुष मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

Advertisement

छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि राहत कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है.दबे लोगों की पहचान राशिद, वासिद (दोनों 18 वर्ष) और सहजादी (50 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों लोग होशंगाबाद जिले के बुधनी के निवासी बताए जा रहे हैं.

घटना तब हुई जब कुएं की सफाई और मलबा निकालने का काम किया जा रहा था.स्थानीय प्रशासन और राहत दल तेजी से बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

रेस्क्यू टीम का कहना है कि मलबा हटाने का काम सावधानीपूर्वक किया जा रहा है ताकि दबे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है.

घटनास्थल पर स्थिति पर कड़ी नजर

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद हैं. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा उपायों और पुराने निर्माण कार्यों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

18 घंटे बीते, कुएं से नहीं निकाले जा सके 3 मजदूर:

छिंदवाड़ा में पोकलेन और 2 जेसीबी की मदद से पैरेलल रैंप बनाया जा रहा छिंदवाड़ा के खुनाझिर खुर्द गांव में ऐशराव वस्त्राणे के खेत में कुएं को गहरा किया जा रहा था। इसके लिए राजस्थान और भोपाल की टीम को ठेका दिया था. रायसेन और बुदनी से मजदूर यहां काम करने आए थे. मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे खुदाई के दौरान ऊपर से मलबा और पत्थर नीचे जा गिरे.वासिद पिता नन्हे खान (18), शहजादी खान (50) पति कल्लू खान और उसका बेटा राशिद (18) मलबे में दब गए थे.

Advertisements