मध्य प्रदेश को यूं ही अजब गजब नहीं कहा जाता. यहां के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक नया बोर्ड देखने को मिला, जिसमें लिखा है कार्यालय का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. रविवार को अवकाश रहेगा. आजादी के बाद से अब तक कभी भी ऐसा बोर्ड नहीं लगाया गया.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के तीनों गेट के बाहर जैसे ही यह नया बोर्ड लगा देखा तो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. हालांकि चर्चा का विषय बनता देख बोर्ड को हटा लिया गया है. वहीं बीजेपी इस बोर्ड को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कांग्रेस को लगातार घेर रही है.
कांग्रेस नेता ने फाड़े पोस्टर
सुबह कांग्रेस कार्यालय में सबसे पहले प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी पहुंचे. आनन फानन में विवेक त्रिपाठी ने बोर्ड फाड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अपने शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की. TV9 से बातचीत में कहा कि बोर्ड टूट रहा था इसलिए पूरा हटा दिया. हमने विवेक त्रिपाठी को उन्हीं का वीडियो दिखाया मगर वो पलट गए.
इसके बाद कांग्रेस नेता अमित शर्मा पीसीसी पहुंचे. बोर्ड को देखते ही उन्होंने इसे तोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘ये कोई बैंक दफ़्तर नहीं है जो वर्किंग समय होगा. पीसीसी 24 घंटे 365 दिन खुला रहेगा. ये किसी कर्मचारी ने गलती से लगा दिया’.
बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज
अब इस पूरे मामले पर बीजेपी भी कांग्रेस पर तंज कस रही है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, कॉरपोरेट कल्चर से चलेगी अब जीतू पटवारी की मध्य प्रदेश कांग्रेस. सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक. रविवार अवकाश. पीसीसी के बाहर लगा बोर्ड शाम 6 बजे के बाद और रविवार कांग्रेसजन छुट्टी पर रहकर मस्त रहेंगे. क्या करे मौसम का असर जो है. इस फैसले को लेकर आक्रोश भी सामने आ गया. कुछ लोगो ने बोर्ड तोड़कर फेंका. देश के इतिहास में पहली बार किसी राजनीतिक दल ने इस तरह का निर्णय लिया है.