सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित समाज विषय पर वर्कशॉप:दुर्ग SSP बोले- सोशल मीडिया पर बरते सावधानी, 400 प्रतिनिधि हुए शामिल

दुर्ग में सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित समाज विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान के प्राचार्य और प्रतिनिधियों के साथ वर्कशॉप की। कार्यक्रम में शासकीय स्कूल के 400 प्रतिनिधि शामिल हुए।

Advertisement

दुर्ग एसपी ने प्राचार्य और स्कूल प्रतिनिधियों को यातायात के प्रति जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कहा कि स्टाफ टीचर और स्टूडेंट्स को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। स्कूली बसों/वैन की गति सीमा नियंत्रित हो, ज्यादातर दुर्घटनाएं लापरवाही से होती हैं। इसलिए सावधानी ही सुरक्षा है।

नशा मुक्ति और ड्रग अवेयरनेस के तहत छात्रों में नशे की आदत की रोकथाम के लिए काउंसलिंग कराए, स्कूल परिसर के आस-पास संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्कता और पुलिस को जानकारी दें।

साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया के प्रति छात्र-छात्राओं को सतर्क रखें। अजनबी से चैट, फोटो शेयरिंग, गेमिंग में सावधानी बरती जाए। बच्चों को ऑनलाइन प्राइवेसी और साइबर बुलिंग से बचाव की जानकारी दें। साइबर हेल्पलाइन: 1930, शिकायत पोर्टल: (https://cybercrime.gov.in) का उपयोग किया जाए।

Advertisements