पाकिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.विद्रोहियों के एक के बाद एक हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले 48 घंटों में पाकिस्तान में 57 हमले हुए हैं. इसमें बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक का आंकड़ा शामिल नहीं है. इनमें ज्यादातर हमले TTP और BLA की ओर से अंजाम दिए गए हैं.
स्नाइपर शॉट, ग्रेनेड अटैक, IED ब्लास्ट के जरिए विद्रोहियों ने पाकिस्तान को सकते में डाल दिया है. आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो इन हमलों में 16 लोगों की मौत हुई है जबकि 46 लोग घायल हैं. वहीं, BLA के दावे के अनुसार, ये आंकड़ा 100 से अधिक है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सेना के काफिले पर हुआ हमला
पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर रविवार को आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सात सैनिकों की मौत हुई है जबकि 21 घायल हुए हैं. लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली. यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हमला हुआ. इस हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं.
टीटीपी ने भी किया हमला
सेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद एक और टैररिस्ट अटैक की घटना सामने आई है. ये हमला अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गरिगल बॉर्डर पोस्ट पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स बाजौर स्काउट्स के 9 जवान घायल हो गए हैं.
बता दें कि इससे पहले बीएलए 14 मार्च को एक ट्रेन हाइजैक कर ली थी. घंटों तक पाकिस्तान आर्मी और बलूच विद्रोहियों के बीच गोलीबारी हुई थी. इस हमले को लेकर पाकिस्तान और बलूच विद्रोहियों की ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने बताया था कि इस हमले में 31 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 18 सैनिक भी शामिल थे. पाकिस्तान में एक के बाद एक हो रहे आतंकी हमले के चलते उसे आर्थिक स्तर पर भी गहरा नुकसान हो रहा है.