बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के औरा गांव में रविवार को विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ.
बताते चलें कि यज्ञ का समापन 02 जून को पूर्णाहुति के साथ किया जाएगा। इस कलश शोभा यात्रा में 551 कन्याओं सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष कलश लेकर श्रद्धालु शामिल हुए।यज्ञ समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुंदन सिंह, उपाध्यक्ष बैधनाथ झा एवं सचिव संजय गुप्ता के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ निकाली गई.
विशाल कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम की जय घोष से पुरा इलाका भक्तिरस में डूब गया है। कलश यात्रा यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर कई गाँव का भ्रमण करते हुए बाबा नगरी पटसा गाँव स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। जहाँ गंगा जल से भरी कुंआ पर विधिवत पूजा अर्चना कर बारी-बारी से कलशों में जल भरा गया। उसके बाद पुन: रामनगर होते हुए सम्पूर्ण औरा गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पर पहुंची। जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गयी। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव और जय माता दी, जय श्री राम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।यज्ञ स्थल पर मौजूद यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि यज्ञ होने से क्षेत्र में शांति बनी रहती है। साथ ही क्षेत्र के लोगों को अकाल का सामना नहीं करना पड़ता है.