अमेरिका के आसमान में लगातार खतरा मंडरा रहा है. 18 नवंबर को न्यू जर्सी में पहली बार अज्ञात ड्रोन देखा गया था. FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के मुताबिक इसके बाद से रोजाना रात में अज्ञात ड्रोन देखे जा रहे हैं जिससे सुरक्षा से जुड़ी चिंता बढ़ गई है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक कुछ ड्रोन सामान्य ड्रोन से बड़े हैं और इनका विंगस्पैन करीब 8 से 10 फीट है.
इन ड्रोन्स को लेकर कई तरह की थ्योरी गढ़ी जा रहीं हैं, कोई इसे ईरानी साजिश बता रहा है तो किसी का कहना है कि ड्रोन गैस लीकेज और रेडियोएक्टिव मटेरियल की तलाश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार 18 नवंबर से अब तक कम से कम 50 अज्ञात ड्रोन देखे जाने की घटना सामने आ चुकी है.
सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं ड्रोन- FBI
Tonight I met with @NJSP officials and radar technicians at the Regional Operations & Intelligence Center who are surveying the area for unmanned aircraft systems.
The public deserves clear answers — we will keep pushing the federal government for more information and resources. pic.twitter.com/PBye7a8wMv
— Governor Phil Murphy (@GovMurphy) December 16, 2024
बीते कुछ दिनों से अमेरिका के न्यू जर्सी और पूर्वी तट पर बसे अमेरिका के अन्य शहरों में रहस्यमय ड्रोन देखे जाने की घटनाएं दर्ज की जा रही है. हालांकि इन ड्रोन की घटनाओं की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों ने भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि ये ड्रोन न तो विदेशी ताकतों से जुड़े हैं और न ही सुरक्षा के लिए खतरा हैं. बावजूद इसके लोग दहशत में हैं.
FBI समेत तमाम फेडरल एजेंसियां जांच में जुटी हैं. FBI के एक अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि, ‘लोगों की चिंता जायज है लेकिन जिस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं उन्हें देखकर लगता है कि इस मामले को कुछ ज्यादा ही तूल दिया जा रहा है.’
बाइडेन सरकार से सफाई की मांग
उधर न्यू जर्सी के सीनेटर एंडी किम ने बीते गुरुवार की रात खुद ड्रोन के तलाशी अभियान में हिस्सा लिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी जानकारी साझा की है. वहीं न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर सरकार की ओर से सफाई की मांग की है. साथ ही वह लगातार FBI के जांच अधिकारियों से तलाशी अभियान से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं.
बाइडेन सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एजेंसियों को अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए हैं. गृह सुरक्षा विभाग के अलेहांद्रो मेयरकास ने कहा है कि न्यू जर्सी पुलिस को नई तकनीक और अतिरिक्त कर्मचारी दिए गए हैं.
18 नवंबर से लगातार देखे जा रहे ड्रोन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कम से कम 6 राज्यों में अज्ञान ड्रोन आवासीय इलाकों के ऊपर, प्रतिबंधित क्षेत्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों के आस-पास देखे गए हैं. इन राज्यों में न्यू जर्सी के अलावा न्यू यॉर्क, कनेक्टिकट, पेन्सिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स और वर्जीनिया शामिल हैं.
हालांकि FBI और होमलैंड सिक्योरिटी समेत तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कहा है कि फिलहाल इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह ड्रोन राष्ट्रीय सुरक्षा या नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले हैं. लेकिन फिर भी लोग इसे लेकर काफी चिंतित हैं.
ड्रोन दिखने की घटना पर ट्रंप ने उठाए सवाल
अमेरिका में कुछ ही दिनों में सत्ता परिवर्तन होना है, जल्द नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस की कमान संभालने वाले हैं. ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें न्यू जर्सी और ईस्ट कोस्ट में ड्रोन के उड़ने की जानकारी पहले से थी लेकिन सरकार ने इससे जुड़ी जानकारी को छिपाए रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि अगर वाकई बाइडेन प्रशासन को यह मालूम नहीं है कि यह ड्रोन क्या हैं तो उन्हें नि:संदेह मार गिराना चाहिए.