डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने को है. जो बाइडेन का बुधवार को विदाई भाषण (Joe Biden Farewell Speech) था. अपने विदाई भाषण में उन्होंने अमेरिका को लेकर ऐसी-ऐसी बातें कहीं जनकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है. प्रेस की स्वतंत्रता पर मुखर होने के बाद बाइडेन सोशल मीडिया फर्मों (Biden On Social Media Firms) भी खूब बरसे. दरअसल एक्स के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्रंप प्रशासन में अहम भूमिका निभाने वाले हैं. वहीं मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग रिपब्लिकन को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं.
मस्क और ज़करबर्ग को बाइडेन ने सुना दिया
It’s been the privilege of my life to serve our nation for over 50 years.
I’ve given my heart and soul to you, and I’ve been blessed a million times in return with the love and support of the American people.
Join me as I deliver my farewell address. https://t.co/DRr4U4sa7B
— President Biden (@POTUS) January 16, 2025
ऐसे में जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के लोग गलत और भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे जा रहे हैं. उनका इशारा साफ तौर पर एलन मस्क और मार्क जकरबर्ग की तरफ था. ये दोनों ही बड़ी-बड़ी सोशल मीडिया साइट्स के मालिक हैं. इसके प्लेटफॉर्म के जरिए सर्कुलेट हुआ कंटेंट लोगों को काफी इन्फ्लूएंस करताा है. जो बाइडेन ने अपने विदाई भाषण में दोनों का बिना नाम लिए सोशल मीडिया फर्मों पर बड़ा हमला बोला.
“भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे रहे अमेरिकी”
जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी गलत और भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे जा रहे हैं, जिससे सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका के लोग गलत सूचनाओं के शिकार हो रहे हैं. और प्रेस की स्वतंत्रता गिर रही है. उनका इशारा डोनाल्ड ट्रंप की तरफ था, जो जल्द ही अमेरिका की सत्ता पर काबिज होने वाले हैं. राष्ट्र के नाम अपने विदाई संबोधन में जो बाइडेन ने कहा, “अमेरिकियों को गलत सूचना और दुष्प्रचार के ढेर के नीचे दबाया जा रहा है, जिससे सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. “प्रेस की स्वतंत्रता गिर रही है.”
जो बाइडेन का विदाई भाषण
जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति थे. उनका चार साल का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो जाएगा. उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. जो बाइडेन अपने चुनाव प्रचार अभियान के बीच में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए थे. बुधवार को उन्होंने अपना विदाई भाषण दिया, जिसमें उन्होंने जमकर सुनाया. ट्रंप और मस्क पर निशाना साधने के साथ ही उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता पर भी सवाल उठाए.