शादियों में शान-ओ-शौकत दिखाने के कई मामले आपने देखे होंगे, चाहे वह महंगे दहेज का प्रदर्शन हो या भव्य इंतजाम. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो शादियों में दिखावे और फिजूलखर्ची की हद पार की जा रही है.
यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखता है कि एक प्राइवेट प्लेन से पैसे गिराये जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक , शादी के दौरान दूल्हे के दोस्त ने ऐसा अनोखा कारनामा किया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
دلہن کے ابو کی فرماٸش۔۔۔😛
دولہے کے باپ نے بیٹے کی شادی پر کراٸے کا جہاز لےکر دلہن کے گھر کے اوپر سے کروڑوں روپے نچھاور کر دیٸےاب لگتا ہے دُولھا ساری زندگی باپ کا قرضہ ہی اتارتا رہیگا pic.twitter.com/9PqKUNhv6F
— 𝔸𝕞𝕒𝕝𝕢𝕒 (@amalqa_) December 24, 2024
पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन में हुई शादी अब पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस शादी में बरातियों को अनोखा अनोखा नजारा देखने को मिला. बताया जा रहा है ये काम दूल्हे के दोस्त ने किया. ऐसा उसने इसलिए किया कि ये शादी दुनिया के लिए यादगार हो जाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखता है कि प्राइवेट जेट से दुल्हन के घर के ऊपर से नोट बरसाए जा रहे हैं. जहां कुछ लोग इस नजारे को देखकर हैरान हैं और इसे मनोरंजक बता रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इसे पैसे की बर्बादी और अनावश्यक दिखावा कहकर आलोचना की है.
शुरू में फैली गलत खबरें
शुरुआत में यह खबर आई थी कि यह घटना सिंध के हैदराबाद में हुई और दूल्हे के पिता ने यह अनोखा काम किया. लेकिन बाद में हैदराबाद एक्सप्रेस ने स्पष्ट किया कि यह घटना पंजाब के मंडी बहाउद्दीन में हुई थी और यह दूल्हे के पिता नहीं बल्कि उसके दोस्त का प्लान था.
दिखावे पर उठा सवाल
इस घटना को लेकर लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया है. कुछ ने इसे दौलत का दिखावा बताया, तो कुछ ने इसे शादी का अनोखा तरीका कहकर सराहा. हालांकि, समाज में ऐसे घटनाओं को लेकर अक्सर यह बहस होती है कि क्या इस तरह का दिखावा सही है.