युद्ध के बीच इजरायली PM नेतन्याहू की हुई सर्जरी, रिकवरी के लिए कुछ दिन तक अस्पताल में रहेंगे

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (75 साल) की प्रोस्टेट सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है, पिछले कुछ दिनों से नेतन्याहू प्रोस्टेट की समस्या से जूझ रहे थे और उसकी सर्जरी कराने के लिए रविवार को अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टरों के मुताबिक नेतन्याहू के यूरिन ट्रैक में इंफेक्शन हो गया था, जिस वजह से उनके प्रोस्टेट में दिक्कत आ गई थी.

नेतन्याहू की ऑफिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यूरिन ट्रैक में हुए संक्रमण के बारे में पता चला था, जिसका इलाज दवा से किया जा रहा था, लेकिन आगे ये इंफेक्शन नहीं फैले इसके लिए सर्जरी कराई गई.

सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई

इजरायली PMO ने बताया कि सर्जरी बिना किसी जटिलता के सफलतापूर्वक हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सर्जरी के बाद होश में आ गए हैं और वो अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि कुछ दिनों तक वो रिकवरी के लिए अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे.

‘अदालत से सुनवाई को रद्द करने का अनुरोध’

इजरायल की मीडिया ने बताया कि नेतन्याहू के वकील ने लंबे समय से चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे में अदालत से सुनवाई को रद्द करने का अनुरोध किया है, जिसमें नेतन्याहू को अपना पक्ष रखना था, क्योंकि वो कई दिनों तक अस्पताल में रहेंगे.

इजरायल इस समय युद्ध के मैदान में है. 8 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल में घुसकर हमला किया था, जिसके बाद फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया. ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

Advertisements
Advertisement