मेक्सिको में पिछले काफी समय से राजनीतिक हिंसा जारी है. इस बीच देश के एक सांसद की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
यह घटना वेराक्रूज इलाके की है. वेराक्रूज के अटॉर्नी जरनल ऑफिस ने मेक्सिको के वामपंथी सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद बेनिटो ऑगस की हत्या की पुष्टि की.
स्थानीय मीडिया का कहना है कि सेंट्रल वेराक्रजू में सांसद ऑगस पर कई राउंड फायरिंग की गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि ऑगस मेक्सिको की ग्रीन पार्टी के सांसद थे, जो राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम की मोरेना पार्टी की अगुवाई के सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा था.
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम ने कहा कि इस घटना को लेकर उन्हें खेद हैं. उन्होंने इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए वेराक्रूज के गवर्नर के साथ काम करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
बता दें कि इससे पहले मेक्सिको के गुएरेरो में एक मेयर आर्कोस की हत्या कर दी गई थी. मेयर का पद संभालने के छह दिन के भीतर ही उनकी हत्या की गई थी. आर्कोस की मौत शहर की नई सरकार के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या के ठीक तीन दिन बाद हुई थी. मालूम हो कि मेक्सिको में 2 जून को हुए चुनाव के दौरान कम से कम छह उम्मीदवार मारे गए थे.
ये खबर भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ऑफिस में पुलिस की रेड, अचानक इमरजेंसी लागू कर दुनिया को चौंकाया था