तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक मकान के निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान एक ऐसी चीज मिली जिसने 82 साल पहले के जख्मों को ताजा कर दिया. दरअसल, खुदाई के दौरान एक बम मिला है जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान का बताया जा रहा है. युद्ध के दौरान जापान की सेना द्वारा मद्रास पर किए गए हमले का हिस्सा बताया जा रहा है. चेन्नई के रामकृष्ण नगर में मिले बम को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
दरअसल, चेन्नई के रामकृष्ण नगर में एक शख्स अपने मकान को बनवाने के लिए खुदाई करा रहा था. परिसर की दीवार के निर्माण के लिए खुदाई करते समय एक भारी वस्तु मिली जिसे देख खुदाई करने वाले मजदूर ने मिट्टी से उसे बाहर निकाला. जैसे-तैसे उस पर जमी मिट्टी को साफ किया गया. देखने के लिए इसे बाहर निकाला कि यह क्या है, तो एक बहुत बड़ी वस्तु सामने आई.
बम मिलने से लोगों में दहशत
उत्तरी चेन्नई के एक घर में एक संदिग्ध धातु की वस्तु पाई गई. यह वस्तु एक मकान निर्माण कार्य के दौरान मिली थी और इसकी पहचान एक बम के रूप में हुई, जिससे स्थानीय स्तर पर दहशत फैल गई. यह बम चेन्नई के मन्नाडी इलाके में मिली. मुस्तफा नामक व्यक्ति ने इस मकान को खरीदा था और बताया कि परिसर की दीवार के निर्माण के दौरान एक संदिग्ध धातु की वस्तु मिली थी. उन्होंने बताया कि दीवार बनाने के लिए जमीन खोदते समय उन्हें यह चीज मिली. जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया गया बम बताया जा रहा है. इस बम को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने कब्जे में लिया
मुस्तफा ने बताया कि पिछले महीने मैंने घर का रजिस्ट्रेशन करवाया था. चूंकि यह पुराना था, इसलिए मैंने इसमें मरम्मत का काम करवाने का फैसला किया. इलाके में खुदाई कर रहे एक मजदूर को यह बम मिला. हमें नहीं पता था कि यह क्या है. मैंने इसे साफ किया और घर ले आया. बाद में जब मैंने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि यह किसी तरह का बम था. फिर मैंने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गया. बम के खोल को सावधानीपूर्वक सुरक्षित कर लिया गया तथा आगे की जांच जारी रखी गई. हालांकि उन्होंने डेटोनेटर से जांच की कि क्या अन्य निष्क्रिय बम भी दफनाए गए हैं.