Vayam Bharat

फ्लाइट में भी नहीं आ पाती दुनिया की सबसे लंबी लड़की, स्ट्रेचर पर करनी होती है यात्रा

दुनिया की सबसे लंबी महिला रूमेसा गेलगी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने यह खिताब दिया है. लेकिन जहां एक ओर यह उपलब्धि उनकी पहचान है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में रोज की तकलीफें हैं.

Advertisement

प्लेन में यात्रा की मुश्किलें
हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रूमेसा तुर्किश एयरलाइंस के साथ सफर करते हुए दिखाई दीं. वीडियो में दिखाया गया कि कैसे वह स्ट्रेचर पर लेटकर यात्रा करती हैं.

स्ट्रेचर पर यात्रा का कारण
गेलगी ने बताया कि उन्हें scoliosis नामक बीमारी है, जिसमें रीढ़ की हड्डी असामान्य रूप से मुड़ जाती है. इसके साथ ही, उनकी रीढ़ की हड्डी में 2 लंबे रॉड और 30 स्क्रू हैं, जो उसे झुकने या मुड़ने से रोकते हैं. उन्होंने कहा कि स्ट्रेचर पर लेटना मेरे लिए फ्लाइट में सफर का सबसे सुरक्षित तरीका है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तुर्किश एयरलाइंस की प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा कि रूमेसा गेलगी हंसते हंसते अपने जिंदगी में संघर्ष है. वो हम सबको इंस्पायर करती हैं. वहीं, दूसरे ने कहा कि यह महिला तुर्की का राष्ट्रीय खजाना है.

विवर सिंड्रोम का प्रभाव
रूमेसा की असाधारण लंबाई विवर सिंड्रोम है. ये एक दुर्लभ जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से है.उनका जन्म असामान्य रूप से बड़े आकार के साथ हुआ था. हालांकि, उनके परिवार के अन्य सदस्यों में इस बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए.विवर सिंड्रोम की वजह से व्यक्ति का शरीर जन्म के समय या बचपन में सामान्य से तेजी से विकसित होता है.रूमेसा तुर्की में रहती हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं. उनकी यात्रा और संघर्षों की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा है.

Advertisements