स्कूल के मिड-डे-मील में निकला कीड़ा…हेड मास्टर को नोटिस:फगुरम स्कूल में बीईओ के निरीक्षण के दौरान मिली खामियां, बच्चों की सेहत पर उठे सवाल

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक स्थित शासकीय पीएम श्री माध्यमिक स्कूल फगुरम में मिड-डे-मील में कीड़ा मिलने का मामला सामने आया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) संतोष सिंह के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह लापरवाही उजागर हुई।

Advertisement1

दरअसल, एक सितंबर को बीईओ स्कूल निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया। भोजन की जांच में बच्चों के लिए तैयार भोजन में कीड़ा पाया गया। इसके बाद बीईओ ने स्कूल के प्रधान पाठक किशोर देवांगन को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

साफ-सफाई पर लापरवाही का आरोप

नोटिस में उल्लेख है कि शासन द्वारा समय-समय पर साफ-सफाई और सतर्कता संबंधी दिशा-निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन हेड मास्टर की ओर से रसोइयों और स्व-सहायता समूह को आवश्यक निर्देश नहीं दिए गए। इससे यह प्रतीत होता है कि बच्चों की सेहत की परवाह किए बिना भोजन तैयार किया गया। बीईओ ने इसे कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

समूह को भी दी गई चेतावनी

बीईओ संतोष सिंह ने बताया कि मिड-डे-मील बनाने वाले स्व-सहायता समूह को भी निर्देशित किया गया है कि आगे ऐसी लापरवाही न हो। सोमवार तक नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisement