Vayam Bharat

28 महीने में सबसे बुरा दिन, दिग्गज कंपनी के शेयरों को बेचने की दिखी होड़, निवेशकों का हाथ रहा खाली

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच बुधवार को दिग्‍गज ऑटो सेक्‍टर की कंपनी के शेयर भी तेजी से गिरे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के के शेयर (Mahindra and Mahindra Share) बुधवार को 7 प्रतिशत से अधिक टूट गए. बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 6.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2732.10 रुपये के स्तर पर था. महिंद्रा के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट बहुत दिनों बाद आई है.

Advertisement

दरअलस, कंपनी ने मंगलवार को कहा कि एक्सयूवी700 के अलग-अलग वैरिएंट की कीमतों में 2 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी. कंपनी ने ये बड़ा ऐलान XUV700 की तीसरी वर्षगाठ से पहले किया है और यह घोषणा 10 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा. कंपनी का प्‍लान इस बड़े ऑफर के तहत कस्‍टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करना और ज्‍यादा से ज्‍यादा यूनिट्स बेचना है.

इस ऑफर के बाद कितनी होगी कीमत?

महिंद्रा की ओर से ऐलान के बाद महिंद्रा XUV700 का AX7 रेंज अब 19.49 लाख रुपये से शुरू होगा.  महिंद्रा के अलावा, टाटा मोटर्स की तरफ से भी कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है. यह कंपनी कंपनी हरियर, सफारी की कीमतों में कटौती करेगी. टाटा मोटर्स की नई कीमतें 31 जुलाई से प्राभावी मानी जाएगी.

बुधवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2930.05 रुपये के स्तर पर खुले थे, लेकिन इंट्राडे के दौरान यह शेयर दोबारा इस लेवल पर नहीं पहुंच पाए. कंपनी के शेयर आज 7.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2697.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे. पिछले 28 महीने के दौरान ऐसा पहली बार है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर एक दिन में इतना गिरे हैं. इससे पहले कंपनी के शेयरों में 8.6 प्रतिशत की गिरावट 14 फरवरी 2022 को हुई थी. जबकि 4 जून 2024 को जब लोकसभा नतीजे जारी हुए थे तो उस दिन यह शेयर 7.1 प्रतिशत टूटा था.

छह महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शेयरों ने 67.19% का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक इसमें 60.27% की तेजी आई है. एक साल में यह शेयर 75.96% चढ़ा है और 5 साल के दौरान इसमें 332 प्रतिशत की तेजी आई है.

Advertisements