चेन्नई में आयोजित भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर शो में पांच दर्शकों की मौत के बाद तमिलनाडु में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. विपक्षी दलों, भाजपा और अन्नाद्रमुक ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के प्रशासन पर कुप्रबंधन और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ द्रमुक सरकार की कड़ी आलोचना की है. गर्म और उमस भरे मौसम के बीच एयर शो देखने के लिए लाखों की भीड़ जुटी थी.
भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मरीना बीच पर एयर शो का आयोजन किया गया था. इसे देखने आए लाखों लोगों को भीषण गर्मी, ट्रैफिक अव्यवस्था और अपर्याप्त सुविधाओं के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ा. एयर शो के बाद डिहाइड्रेशन के चलते पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 230 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस बीच तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि प्रशासन ने एयर शो के आयोजन के लिए भारतीय वायुसेना के अनुरोध से कहीं अधिक व्यवस्थाएं की थीं.
15 लाख पुलिसकर्मी तैनात करते क्या: एमए सुब्रमण्यम
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘कार्यक्रम की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए 7500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. क्या 15 लाख की भीड़ पर 15 लाख पुलिसकर्मी तैनात करना संभव है? सभी मौतें गर्मी के कारण हुई हैं. कोई और कारण नहीं है. भारतीय वायुसेना ने जो भी सुविधाएं और व्यवस्थाएं मांगी थीं, राज्य सरकार ने प्रदान किया. 40 एंबुलेंस तैनात की गईं. पैरामेडिकल टीमें भी तैनात की गईं. IAF ने सरकारी अस्पताल में 100 बेड तैयार रखने को कहा था. हमने चेन्नई के सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था की. उन्होंने 100 बेड मांगे, हमने 4000 बेड तैयार रखे.’
हमने पर्याप्त व्यवस्थाएं की थीं, अव्यवस्था के आरोप झूठे
एमए सुब्रमण्यम ने कहा, ‘गर्मी बहुत ज्यादा थी. वायुसेना ने इसी वजह से लोगों से छाते, पानी की बोतलें, धूप का चश्मा आदि लाने की अपील की थी. यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम था. हमने दुनिया को अपनी ताकत दिखायी. इस पर राजनीति नहीं चाहिए. गर्मी संबंधी समस्याओं के कारण सैकड़ों लोगों ने चेन्नई के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराया. सिर्फ 7 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. ये सभी स्थिर हैं. यह एक अच्छा मौका था, जब चेन्नई को भारतीय वायुसेना की ताकत दिखाने का मौका मिला. हमने सारी सुविधाएं मुहैया करायीं. कुछ लोग जो मौके पर आए ही नहीं थे, अब अव्यवस्था का झूठा आरोप लगा रहे हैं.’
अत्यधिक गर्मी के कारण कुछ लोगों की जान गई: मेयर
चेन्नई की मेयर आर प्रिया ने कहा, ‘मैं भी शाम करीब 4 बजे तक वहीं थी. तमिलनाडु सरकार ने सभी एहतियाती कदम उठाए थे. हमने पहले ही बता दिया था कि मरीना में सभी दुकानें बंद रहेंगी. हमारे पास पानी की पर्याप्त सुविधा थी. राज्य सरकार ने कार्यक्रम स्थल पर दो स्वास्थ्य टीमें तैनात की थीं. प्रत्येक टीम में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और नर्स शामिल थे. चेन्नई नगर निगम ने मरीना बीच पर उपस्थित लोगों के लिए अस्थायी शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अत्यधिक गर्मी के कारण कुछ लोगों की जान चली गई.’
#WATCH | Chennai: On Chennai IAF air show incident, Tamil Nadu Medical and Family Welfare minister Ma Subramanian says, "Deaths are indeed sorrowful. But there shouldn't be politics in this. If anyone thinks of doing politics, they will fail. The deaths of five people are… pic.twitter.com/FJEfe2btf5
— ANI (@ANI) October 7, 2024