हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ से वायरल साध्वी के नाम से सुर्खियों में आई और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया को एक युवक ने ईमेल पर शादी का प्रस्ताव भेजा है. हालांकि हर्षा ने युवक के प्रस्ताव को ठुकराते हुए करारा जवाब दिया है और इसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है.
हर्षा रिछारिया ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट (Harsha Richhariya Post On Instagram)
दरअसल, रविवार को हर्षा रिछारिया ने असलम पठान नाम से आए एक ईमेल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया जिसमें युवक ने लिखा था ‘हाई हर्षा, मुझे आपसे शादी करनी है बताओ क्या करना होगा. आप बोलो तो भोपाल आ जाउंगा और कल ही शादी कर लूंगा पर करूंगा आपसे ही. आप बताओ शर्त क्या है’.
हर्षा ने स्क्रीनशॉट किया शेयर
इसके बाद हर्षा रिछारिया ने इस मेल के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा कि ‘तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा, सबसे पहले तो इस बन्दे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा. दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरों को छोड़कर हमें सूअर पसंद आएंगे?
हर्षा ने कमेंट में लताड़ा
तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं, इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन के लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के ख़िलाफ़ अब मैं खड़ी हूं. चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और ना ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे? हर हर महादेव’. हालांकि हर्षा की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई है.
आपको बता दें कि 30 साल की हर्षा रिछारिया महाकुंभ में सुर्खियों में आई थीं. वे निरंजनी अखाड़े की शिष्या हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ, बाद में उनका परिवार भोपाल में शिफ्ट हो गया था. उनका पालन-पोषण एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ, और आर्थिक कठिनाइयों के कारण उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया . अपने करियर की शुरुआत में, हर्षा ने एंकरिंग, मॉडलिंग और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम किया. वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहीं.