वाह रे बिहार पुलिस… जा रहे थे मेडिकल कराने, नजरों के सामने से भाग गया हत्यारोपी; हैरान कर देगी वजह

बिहार के वैशाली जिले से पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक आरोपी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया और वह उसे देखते ही रह गए. इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की लापरवाही और आरोपी को भागते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि, आधे घंटे बाद पुलिस ने उसे दोबारा दबोच लिया था. चीफ इंजीनियर की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी, जहां से वह फरार हो गया था.

Advertisement

वैशाली के महनार थाना पुलिस की कस्टडी से चीफ इंजीनियर की हत्या के आरोपी सन्नी मिश्रा के फरार होने का मामला सामने आया है. कुछ दिनों पहले ही आरोपी युवक इंजीनियर की हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था. हालांकि, पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार किया था और उसका मेडिकल करवाने के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. इसी दौरान वह पुलिस गाड़ी से कूदकर फरार हो गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी आराम से भागता हुआ देखा जा सकता है. हालांकि, महनार एसडीपीओ ने दावा किया कि पुलिस ने फरार आरोपी को आधा घंटे बाद ही दियारा इलाके से दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अस्पताल लेकर पहुंच पुलिसकर्मी इतने लापरवाह थे कि वह उसे जिप्सी में अकेला छोड़कर चले गए और इसी बात का फायदा उठा वह फरार हो गया था.

फरार आरोपी दोबारा अरेस्ट

सभी पुलिसकर्मियों को पता था कि सन्नी मिश्रा हत्या का आरोपी है. इसके बावजूद इस तरह की लापरवाही का सामने आना पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े कर देता है. पुलिस कस्टडी से आरोपी के भागने की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे हड़कंप मच गया था. महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने सन्नी मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर छापेमारी कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद उसे दोबारा दियारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisements