उत्तर प्रदेश के कानपुर के हनुमंत विहार थाना में रहने वाले एक दंपति को अब अपने घर में ही रहने को नहीं मिल रहा है. दरअसल, दंपति के बेटे ने आकांक्षा नाम की युवती से शादी की थी, जिसके कुछ दिन बाद झगड़ा होने लगा. आकांक्षा ने घर के सभी लोगों पर जान से मारने और धमकी देने के प्रयास में पुलिस में केस दर्ज करा दिया. जिसके बाद घर के सभी लोग बाहर रहने लगे थे. वहीं अब आकांक्षा ने पूरे घर पर कब्जा कर लिया है. बुजुर्ग को घर के अंदर नहीं जाने दे रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जो घर कभी बुढ़ापे में अपने सर पर छत के लिए बनाया था. वह घर कानपुर की 62 वर्षीय मीरा शर्मा और उनके पति रामाशीष का अब नहीं रहा, क्योंकि 2024 मार्च में उनके बेटे अमित शर्मा से शादी करके आई आकांक्षा तिवारी नाम की एक महिला ने पूरे परिवार पर मारपीट और जान से मारने करने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज करा कर कब्जा कर लिया है.
पूरे घटना क्रम में आज जब 62 वर्षीय मीरा शर्मा अपने मकान गई तो बहू आकांक्षा तिवारी ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. तब जाकर वृद्ध मीरा शर्मा मकान के चबूतरे पर ही बैठ गई. पूरे मामले में श्रद्धा की बेटी ने बताया कि आकांक्षा तिवारी ने उनके भाई अमित शर्मा से मार्च 2024 में शादी की थी, जिसके बाद उन लोगों को जब यह जानकारी हुई कि इससे पहले भी आकांक्षा एक सुमित माथुर नाम के युवक से शादी कर चुकी है और बिना तलाक लिए उनके भाई को प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी कर ली है.
बहू दर्ज कराया झूठा केस
इसके बाद परिवार वालों ने आकांक्षा से जब इस मामले में जानकारी करनी चाहिए तो आकांक्षा ने गुस्से में आकर पूरे परिवारजनों पर मारपीट और जान से मारने का प्रयास करने, धमकी देने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आकांक्षा ने कानपुर के हनुमंत विहार थाना में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद से भयभीत घर वाले घर छोड़कर बाहर रहने लगे. इस दौरान आकांक्षा ने अपनी मां को घर पर बुला लिया और कब्जा कर लिया.
घर पर भी बहू ने किया कब्जा
पूरे मामले में मीरा शर्मा की बेटी ने बताया कि मामले में स्टे लेने के बाद जब उनकी मां अपने घर पहुंची तो बहू ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और अपने पूरे परिवार के साथ मकान में रह रही हैं. मकान मालिक मीरा शर्मा व पति रामाशीष शर्मा वृद्धावस्था में अपनी बेटियों के घर रह रहे हैं और इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं. मीरा शर्मा ने बताया कि वह शुगर की पेशेंट है और उनके बेटे की नाजायज पत्नी ने उनके मकान पर जबरन कब्जा कर रखा है. जब मीरा शर्मा अपने मकान के अंदर जाना चाहती हैं तो वह उन्हें नहीं घुसने देती है.
पुलिस जांच की कह रही बात
पूरे मामले में पीड़ित मीरा ने बताया कि वह इस मामले में बड़े अधिकारियों से इंसाफ के लिए गुहार लगा चुकी हैं. जिस पर अधिकारियों का कहना है कि वह आपका मकान है. आप उसमें जा सकती हैं लेकिन स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले में जांच का हवाला देकर उन्हें मकान में न जाने की हिदायत देती है. थाना हनुमंत विहार के केशव पुरम में रामाशीष शर्मा और उनकी पत्नी मीरा शर्मा, जोकि अब 70 और 62 वर्ष के हैं, अपना घर होते हुए भी बेघर हो गए हैं. पूरे मामले में पीड़ित मीरा शर्मा की बेटी ने बताया कि उन्होंने भी आकांक्षा तिवारी के खिलाफ पहली शादी के साक्ष्य जुटा कर बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी जांच भी हनुमंत विहार पुलिस कर रही है.